Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'वॉर 2' के लिए पहली और आखिरी पसंद थे जूनियर एनटीआर, साउथ स्टार को ध्यान में रखकर लिखा गया कैरेक्टर!

हमें फॉलो करें 'वॉर 2' के लिए पहली और आखिरी पसंद थे जूनियर एनटीआर, साउथ स्टार को ध्यान में रखकर लिखा गया कैरेक्टर!

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (15:22 IST)
यशराज फिल्म्स इन दिनों अपने स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। वहीं अब जल्द ही सलमान खान की 'टाइगर 3' रिलीज होने जा रही हैं। इसी के साथ बीते दिनों यशराज फिल्म्स नेअपने स्पाई यूनिवर्स की एक और फिल्म 'वॉर 2' का भी ऐलान किया है। 

 
'वॉर 2' में रितिक रोशन नजर आने वाले हैं। हाल ही में खबरें आई थी कि वॉर 2 में रितिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भिड़ते नजर आने वाले हैं। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि जूनियर एनटीआर ने 'वॉर 2' में काम करने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स जूनियर एनटीआर की जगह प्रभास और विजय देवरकोंडा को अप्रोच कर सकते हैं। 
 
अब लेटेस्ट खबरों के अनुसार 'वॉर 2' के लिए आदित्य चोपड़ा की पहली पसंद जूनियर एनटीआर ही है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' के लिए आदित्य चोपड़ा की पहली और एकमात्र पसंद हैं। इस फिल्म के कैरेक्टर को एनटीआर को ध्यान में रहते हुए ही लिखा गया है। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार वॉर 2 को दो सुपरस्टार्स - रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच की लड़ाई के रूप में डिजाइन किया गया है और यह विचार उन दोनों के व्यक्तित्व का जश्न मनाने के लिए है। पिछले 5 महीने से जूनियर एनटीआर के साथ बातचीत चल रही है। 
 
webdunia
बताया जा रहा है कि 'वॉर 2' में रितिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा जो अब तक सबसे बड़ा एक्शन होगा और लोगों को याद रह जाएगा। बिग स्क्रीन पर दर्शकों ने इस तरह का एक्शन पहले कभी भी देखा नहीं होगा। आदित्य चोपड़ा के इस कदम से 'वॉर 2' बड़ी संख्या में हिंदी और साउथ ऑडियंस को आकर्षित करेगी। 
 
बता दें कि यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत साल 2012 में सलमान खान की 'एक था टाइगर' से हुई थी। इसके बाद 2017 में 'टाइगर जिंदा है', 2019 में वॉण, 2022 में पठान रिलीज हुई है। वहीं सलमान खान की 'टाइगर 3' इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान पर लगा नकली एब्स दिखाने का आरोप, भाईजान ने सबके सामने उतार दी अपनी शर्ट