Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जूही चावला के घर पर यूं हुई सब्जियों की डिलिवरी, एक्ट्रेस बोलीं- अब हंसू या रोऊं

हमें फॉलो करें जूही चावला के घर पर यूं हुई सब्जियों की डिलिवरी, एक्ट्रेस बोलीं- अब हंसू या रोऊं
, बुधवार, 1 जुलाई 2020 (16:28 IST)
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण बॉलीवुड स्टार्स अब भी घरों से निकलने बच रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग घर पर ही ऑनलाइन सामान मंगा रहे हैं। इसी बीच, जूही चावला ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं।

 
जूही चावला ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'और इस तरह मेरी सब्जियों की घर पर डिलिवरी हुई है। प्लास्टिक की थैलियों में डूबी हुई। पढ़े-लिखे लोग धरती पर सबसे ज्यादा गंदगी फैला रहे हैं। मैं नहीं जानती कि अब हंसू या रोऊं।'
 
सब्जियों की इस तस्वीर में भी देखा जा सकता है कि सभी सब्जियां प्लास्टिक से ढ़की हुईं हैं। जूही चावला के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, प्लीज सब्जियां सीधे फार्म से ही खरीदें। वहीं एक और शख्स ने जूही चावला के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- हंसिए, क्योंकि वहां ऐसा जानबूझकर किया जाता है।
 
जूही चावला पर्यावरण एक्टिविस्ट भी हैं। वो अपने दोस्तों के बर्थडे या खास मौकों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हें गिफ्ट करती हैं। साथ ही पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने की भी कोशिश करती हैं।
 
बता दें कि जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके मांडवा में उनके परिवार की जमीन है, जहां कुछ एक्सपर्ट्स लोगों की टीम ऑर्गैनिक फार्मिंग का काम करती है। जूही ने अब यह जमीन उन किसानों को खेती के लिए दी है, जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को डायरेक्टर अमित शर्मा ने बताया ओवररेटेड फिल्म