Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपने डांस स्टेप्स की वजह से जुनैद खान को सहना पड़ी ट्रोलिंग, बोले- कोई खास फर्क नहीं पड़ता...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अपने डांस स्टेप्स की वजह से जुनैद खान को सहना पड़ी ट्रोलिंग, बोले- कोई खास फर्क नहीं पड़ता...

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (17:28 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं फिल्म में जुनैद खान को उनके डांस मूव्स के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। 
 
अब जुनैद कान ने अपने डांस स्टेप्स के लिए ऑनलाइन ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। जुनैद खान ने स्वीकार किया कि वह एक अच्छे डांसर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रोल से कोई दिक्कत नहीं है। जुनैद ने बताया कि उनके पास एक पब्लिसिस्ट टीम है जो उन्हें इंटरनेट पर होने वाली हर चीज के बारे में जानकारी देती रहती है। 
 
मनी कंट्रोल से बात करते हुए जुनैद खान ने कहा, मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा डांसर नहीं हूं और लोग इसके लिए मेरा मजाक उड़ाते हैं। शायद यह अपेक्षित है। मुझे लगता है कि यह ठीक है। मुझे इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि एक सीमा से आगे, आप जानते हैं, हम सभी अपनी फिल्म को जितना संभव हो सके उतना लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
जुनैद ने कहा, जब तक आप फिल्म के बारे में जानते हैं और अगर यह आपको ट्रेलर देखने के लिए मजबूर करता है, तो यह ठीक है - आप मेरा थोड़ा मज़ाक उड़ा सकते हैं। 
 
बता दें कि अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित, जुनैद और खुशी कपूर द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉम में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, कीकू शारदा और कुंज आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम द्वारा प्रस्तुत, लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्राइम वीडियो ने शुरू की अपनी ओरिजिनल सीरीज ग्राम चिकित्सालय की शूटिंग