Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशी कपूर संग रोमांस करते दिखेंगे जुनैद खान, अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशी कपूर संग रोमांस करते दिखेंगे जुनैद खान, अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (18:16 IST)
Junaid Khan Khushi Kapoor Romantic Movie : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'महाराजा' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुके हैं। इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग को काफी सरहाना मिली है। वहीं अब वह अपनी दूसरी फिल्म के लिए तैयार हैं। 
 
जुनैद खान की दूसरी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। हालांकि इस फिल्म के टाइटल से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में जुनैद खान दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर संग नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
फैंटम स्टूडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर शेयर करके इस फिल्म का ऐलान किया है। पोस्टर में एक लड़की और लड़का सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, क्या आप खुशी कपूर और जुनैद खान के साथ डिजिटल युग में प्यार का अनुभव करने के लिए तैयार हैं? 07 फरवरी 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में। अद्वैत चन्दन द्वारा निर्देशित।
 
इस फिल्म में आधुनिक रोमांस, सोशल मीडिया और मानवीय संबंधों के बीच के अंतर को दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि अद्वैत चंदन ने आमिर खान की फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' का भी निर्देशन किया था। 
 
जुनैद आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के पुत्र हैं। खुशी निर्माता बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी हैं। जुनैद ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'महाराज' से अपने अभिनय की शुरुआत की है जबकि खुशी ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज़' से अभिनय की शुरुआत की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के 10 प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जाना न भूलें