अब ये बात तो तय हो गई है कि शाहरुख खान की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' का टकराव नहीं टाला जा सकता है। दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने मान लिया है कि टक्कर तो होकर रहेगी और इसी के आधार पर वे अपनी फिल्म के लिए रणनीति बना रहे हैं।
'काबिल' के निर्माता ने एक अनोखा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। वे अपनी फिल्म को एक दिन पहले रिलीज कर रहे हैं। 'काबिल' 26 जनवरी के बजाय 25 जनवरी की शाम को 6 बजे रिलीज होगी। मल्टीप्लेक्सेस में इसके शो होंगे और टिकट के दाम भी महंगे हो सकते हैं। एक तरह से ये पेड प्रिव्यू होगा।
राकेश रोशन का मानना है कि इससे वे 'रईस' पर बढ़त बनाने में सफल हो सकते हैं। देखना है कि अब 'रईस' के निर्माता क्या करते हैं। क्या वे भी अपनी फिल्म को 25 को रिलीज करना पसंद करेंगे?