Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

द फॉरगॉटन आर्मी में शाहरुख खान ने फ्री में किया था काम, निर्देशक कबीर खान ने किया खुलासा

शाहरुख खान ने बतौर नैरेटर इस सीरीज में काम किया था

हमें फॉलो करें द फॉरगॉटन आर्मी में शाहरुख खान ने फ्री में किया था काम, निर्देशक कबीर खान ने किया खुलासा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (15:25 IST)
Web Series The Forgotten Army: फिल्ममेकर कबीर खान ने साल 2020 में वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' बनाई थी। इस सीरीज में सनी कौशल, शरवरी वाघ, करणवीर मल्होत्रा जैसे सितारे नजर आए थे। शाहरुख खान ने बतौर नैरेटर इस सीरीज में काम किया था। उन्होंने अपनी आवाज इस सीरीज में दी थी।
 
वहीं अब कबीर खान ने बताया है कि वह थोड़े डर के साथ शारुख खान के पास ये ऑफर लेकर पहुंचे थे और उन्होंने तुरंत हां कह दिया था। शाहरुख ने उनकी सीरीज में बिना किसी फीस के वॉयसओवर करने का फैसला किया। 
कबीर खान ने कहा, जब मैंने द फॉरगॉटन आर्मी बनाई थी और जिन्होंने इसे देखा है। हर एपिसोड से पहले 30 सेकंड का एक परिचय होता है, जिसमें एक वॉयसओवर होता है। वो आपको उस एपिसोड के बारे में बताता है। मैंने सोचा कि किसे सुनाना चाहिए। फिर मैंने सोचा कि शाहरुख खान को यह करना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, मैंने बस एक शॉट लिया और उन्हें फोन किया और कहा कि शाहरुख, मैंने आजाद हिंद फौज पर एक सीरीज बनाई है, क्या आप इसे आवाज देंगे? और उन्होंने बिना वक्त बर्बाद किए कहा बेशक। वह बांद्रा के डबिंग स्टूडियो आए थे। उन्होंने फ्री में वॉयसओवर किया। शाहरुख ने कोई भी पैसा लेने से इनकार कर दिया। 
 
इसकी वजह बताते हुए कबीर खान ने कहा, शाहरुख ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि हम एक-दूसरे को वर्षों से जानते हैंह और वह हमेशा अपे लोगों को लेकर बहुत दयालु और उदार रहते हैं। यह बहुत ही खास था। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं इंडस्ट्री में शामिल होने से पहले से पहले से जानता हूं। मेरी गौरी से दोस्ती थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृति खरबंदा के बाद पुलकित सम्राट ने ससुराल में बनाई पहली रसोई, एक्ट्रेस ने पति पर लुटाया प्यार