Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कबीर खान के लिए आसान नहीं था चंदू चैंपियन के वॉर सीक्वेंस की शूटिंग, बताया अपना एक्सपीरियंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chandu Champion movie

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 29 मई 2024 (14:38 IST)
Chandu Champion movie: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई 'चंदू चैंपियन' सबसे ज्यादा देखी गयी फिल्मों में से एक है। फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म की रिलीज का परफेक्ट माहौल बना दिया है। 
 
जब फिल्म एक अनोखी खास कहानी लाने के लिए तैयार है, ऐसे में यह बात बहुत कम लोगों को पता होगा कि फिल्म की शूटिंग करना डायरेक्टर कबीर खान के लिए आसान नहीं रहा है। हाल ही में कबीर खान ने फिल्म के वॉर सीक्वेंस को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। 
 
webdunia
कबीर खान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है, चंदू चैंपियन की शूटिंग करना वाकई एक मुश्किल काम था और यह कहना होगा कि यह आसान नहीं था। इसके अलावा, हम 1965 में कश्मीर में वॉर सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत थी कि पूरा बैकड्रॉप असल दिखे और उसी थीम को दिखाए। हमने कश्मीर को इस तरह से पेश करने की कोशिश की है कि लोगों को लगे कि वह उस समय में वापस जा रहे हैं।
 
webdunia
साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IMDb की मोस्ट व्यूड इंडियन स्टार ऑफ द लास्ट डिकेड लिस्ट में Deepika Padukone ने हासिल किया पहला स्थान