जैसी की उम्मीद थी कि 'कहानी 2' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का आंकड़ा चार से पांच करोड़ रुपये के बीच रहेगा, वैसा ही हुआ। 1235 स्क्रीन्स में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई वरना आंकड़ा और बढ़ सकता था।
कहानी 2 के लिए संतोष की बात यह है कि इसका पहले दिन का कलेक्शन 'कहानी' से ज्यादा रहा है। कहानी ने पहले दिन 2.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
कहानी 2 के बारे में ज्यादातर फिल्म समीक्षकों का कहना है कि यह ऐसी फिल्म है जो देखी जा सकती है। यही विचार दर्शकों का भी है। उम्मीद है कि यह फिल्म शनिवार और रविवार को बेहतर प्रदर्शन करेगी।