Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपनी फेवरेट एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से मिलने के चक्कर में लुटा फैन, 60 लाख की लगी चपत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से मिलने के चक्कर में लुटा फैन, 60 लाख की लगी चपत
Photo : Instagram
भारत में अपने फेवरेट बालीवुड स्टार्स के लिए दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। दक्षिण भारत में तो कई सितारों को भगवान का दर्जा प्राप्त है। हालंकि कई बार फैंस की यही दीवानगी उनपर ही भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के एक फैन के साथ हुआ है।

दरअसल रामानाथुपुरम शहर में रहने वाला एक शख्स काजल अग्रवाल का बहुत ही बड़ा फैन है। जिसके कारण उसने अपने फेवरेट स्टार से मिलने के के लिए वेबपेज में खूब खंगाला। जिसके बाद एक वेबसाइट मिली जोकि फैंस को काजल अग्रवाल से मिलाने का दावा कर रही थी।
webdunia
Photo : Instagram
इसके बाद इस शख्स ने बिना सोचे ही इस पेज से जरिए अपने स्टार से मिलने का मन बना लिया। काजल के फैन ने इस बेवपेज पर जाकर पूछताछ की। जिसके बाद वेबपेज मेकर्स की ओर से उससे 50 हजार रुपये और पर्सनल डिटेल्स मांगे गए। जो शख्स ने बिना देरी किए दे दिए।

चूंकि ये शख्स काफी धनी परिवार से था तो उसने इस फीस को देने में जरा भी देर नहीं लगाई। हालांकि अगले कुछ महीनों में इस गैंग ने कई बार पैसे लिए लेकिन काजल के साथ मीटिंग की डिटेल्स को शेयर नहीं किया। कुछ समय बाद इस फैन को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हो रहा है।
webdunia
Photo : Instagram
यह गैंग यही नहीं रूका बल्कि वे लगातार इस फैन से पैसों की डिमांड करते रहे। हालांकि जब इस शख्स ने पैसे देने से मना किया तो ये गैंग उसके पर्सनल डाटा में मौजूद अंतरंग तस्वीरों को लीक करने की धमकी देने लगा। इस गैंग ये भी चेतावनी दी कि वे इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लीक कर देंगे।

यह पेज कुछ लुटेरे गैंग के लोग मिलकर चला रहे थे। वहीं काजल का फैन उन्हें 60 लाख रुपये तक दे चुका था। फैन ने बताया कि उसने तीन किश्तों में 60 लाख रूपए की राशि लुटेरे गैंग को दी है। इस घटना के कारण काजल अग्रवाल का ये फैन काफी तनाव में भी आ गया था और उसने अपना घर भी छोड़ दिया था। पुलिस के अधिकारियों को ये फैन कोलकाता की गलियों में मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, फैन की शिकायत के बाद पुलिस ने श्रवणकुमार नाम के शख्स को कस्टडी में ले लिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

होटल से शैम्पू की बोतलें चुराती थीं दीपिका पादुकोण, दोस्त ने किया खुलासा