Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'कल हो ना हो' की चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला ने की सगाई, बॉयफ्रेंड संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'कल हो ना हो' की चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला ने की सगाई, बॉयफ्रेंड संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 9 जनवरी 2023 (16:56 IST)
शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' में प्रीति जिंटा की छोटी बहन का रोल निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। झनक ने अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई कर ली है। वह जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं। 

 
हाल ही में झनक शुक्ला ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में झनक अपने मंगेतर के साथ बैठे नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, फाइनली ऑफिशियल कर रही हीं। रोका हो गया। 
 
झनक ने अपनी रोका सेरेमनी में रेड सूट पहना था और इसके साथ येलो दुपट्टा लिया हुआ था। ओपन कर्ली बालों में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके मंगेतर स्वप्निल रेड कुर्ता और व्हाइट पायजामा में बेहद हैंडसम दिख रहे थे। 
 
झनक शुक्ला ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट ‍विद द किंग' में भी काम किया है। उन्होंने 15 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेकले लिया थ। झनक ने कहा था कि एक अभिनेता बनने के बावजूद शिक्षा हमेशा उनकी प्राथमिकता थी और उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए टीवी से ब्रेक लिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIH Hockey World Cup 2023 के एंथम को बॉलीवुड के दिग्गज प्रीतम चक्रवर्ती के किया कंपोज़, 11 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम में करेंगे परफॉर्म