ओडिसा में 13 जनवरी से एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप का आगमन होने जा रहा है और इस अवसर पर 11 जनवरी को कटक में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती परफॉर्म करेंगे।
प्रीतम ने हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के एंथम के लिए एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोज़ किया है जिसको लेकर ओडिसा के सीएम नवीन पटनायक ने बधाई देते हुए उनकी तारीफ की है।ओडिसा के सीएम ने अपने ट्वीट में कहा , "हॉकी विश्व कप 2023 का गीत, महान संगीतकार प्रीतम द्वारा रचित, हॉकी की जीवंत भावना को दर्शाता है। आइए मिलकर हॉकी की भावना को #HockeyComesHome के रूप में मनाने के लिए शामिल हों"।
प्रीतम ने कहा , "लॉन्च समारोह में गाने की प्रस्तुति देकर भी मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है। सीएम पटनायक देश में हॉकी और खेल के लिए बेहद अद्भुत काम कर रहे हैं और मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उन्होंने मुझे एंथम बनाने की जिम्मेदारी दी और साथ ही इस पर मेरे काम की सराहना की"।बता दें , इस समारोह का आयोजन कटक के बाराबती स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड से लेकर विदेश के कई कलाकार शिरकत करेंगे। इस लिस्ट में प्रीतम से लेकर रणवीर सिंह , दिशा पाटनी जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।