Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIH Pro League के अनुभव का फायदा विश्व कप में उठाने की कोशिश करेगा भारत

हमें फॉलो करें FIH  Pro League के अनुभव का फायदा  विश्व कप में उठाने की कोशिश करेगा भारत
, गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (16:38 IST)
बेंगलुरु: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड सुखजीत सिंह ने कहा कि इस महीने भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले विश्व कप में टीम एफआईएच प्रो लीग में स्पेन और इंग्लैंड तथा राष्ट्रमंडल खेलों में वेल्स के खिलाफ खेलने के अनुभव का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
 
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेली गई पांच मैचों की श्रृंखला से टीम के कई सकारात्मक पहलू सामने आए और उसे उन क्षेत्रों का भी पता चला जिन पर काम करने की जरूरत है।भारत 13 से 29 जनवरी के बीच विश्वकप की मेजबानी करेगा जिसमें दुनिया भर की 16 टीमें भाग लेंगी। भारत को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।
 
हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार सुखजीत ने कहा,‘‘ हमारे पूल में स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स हैं। हम पिछले साल प्रो लीग में स्पेन और इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। इसके अलावा हमने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में वेल्स का सामना किया था। इसलिए हम अपने उन मैचों के प्रदर्शन पर गौर करेंगे तथा सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को ध्यान में रखकर उसी अनुसार तैयारी करेंगे।’’भारत अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम 27 दिसंबर से ही राउरकेला में अभ्यास कर रही है।
 
पहली बार विश्वकप में खेलने जा रहे सुखजीत ने कहा,‘‘ हमने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली। इस दौरे के कई सकारात्मक पहलू रहे लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार की जरूरत है। इसलिए हम अभ्यास में उन क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस साल वनडे में भिड़ेगे भारत और पाकिस्तान, सितंबर में शुरु होगा एशिया कप