Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kalki 2898 AD के निर्देशक नाग अश्विन ने दिया एलन मस्क को बुज्जी की सवारी का न्योता

हमें फॉलो करें Kalki 2898 AD के निर्देशक नाग अश्विन ने दिया एलन मस्क को बुज्जी की सवारी का न्योता

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 30 मई 2024 (12:31 IST)
movie kalki 2898 AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी की अहम भूमिका है। हाल ही में नाग अश्विन ने हैदाराबाद में एक शानदार इवेंट में फिल्म के कैरेक्टर 'बुज्जी' से दुनिया को मिलवाया है। 
 
'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास यानी भैरवा की कूल फ्रेंड बनी 'बुज्जी' एक रोबोटिक कार है। प्रभास ने खुद इसके लॉन्च इवेंट में बुज्जी की सवारी करते हुए स्टाइल में प्रवेश किया। इसके बाद से 'बुज्जी' की हर तरफ चर्चा हो रही है। 
 
webdunia
हाल ही में नागा चैतन्य और नायराटण कार्तिकेयन को 'बुज्जी' की सवारी करते हुए देखा गया था। अब नाग अश्विन ने 'टेस्ला' के फाउंडर एलन मस्क को भी बुज्जी की सवारी के लिए इनवाइट किया है। 
 
नाग अश्विन ने ट्वीट कर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को न केवल बुज्जी देखने, बल्कि उसे चलाने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने इसमें टेस्ला मोटर्स के साइबरट्रक संग साझेदारी का भी सुझाव दिया है। 
 
नाग अश्विन ने लिखा, प्रिय एलन मस्क सर, हम आपको हमारे बुज्जी को देखने और चलाने के लिए आमंत्रित करना चाहेंगे। यह एक 6 टन का जानवर है, पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। यह इलेक्ट्रिक कार है और इंजीनियरिंग की उपलब्धि है। मैं कह कहता हूं कि यह आपके साइबरट्रक के साथ एक बेहतरीन फोटो-ऑप होगा। 
 
बता दें कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने स्टेज पर मारा एक्ट्रेस को धक्का, यूजर्स ने लगाई क्लास