साउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन इवेंट में वह कन्नड़ भाषा को लेकर दिए बयान के बाद विवादों में घिर गए थे। वहीं अब कमल हासन हाल ही में चेन्नई में एक इवेंट में शामिल हुए।
इस इवेंट में स्टेज पर कमल हासन के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद पुलिस को दखल देने आना पड़ा। दरअसल, कमल हसन का फैन उन्हें गिफ्ट देने के लिए एक तलवार लेकर स्टेज पर पहुंच गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि फैन कमल हासन को तलवार हाथ में देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन एक्टर इसे पकड़ने से इनकार कर रहे हैं। पर वे लोग बार-बार रिक्वेस्ट कर रहे हैं। इसके बाद हंगामा बढ़ता देख पुलिस को कमल हासन के बचाव में आगे आना पड़ा।
इसके बाद शख्स ने तलवार नीचे रख दी और कमल हासन के साथ हाथ मिलाकर चला गया। इस घटना के कारण स्टेज पर कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी को हस्तक्षेप करना पड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लाना पड़ा।
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रिलीज से पहले विवादों का सामना करना पड़ा। कमल हासन के एक बयान की वजह से 'ठग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज नहीं हो पाई है।