Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौट ने साधा 'ब्रह्मास्त्र' की टीम पर निशाना, बोलीं- तुरंत जेल में डालना चाहिए...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौट ने साधा 'ब्रह्मास्त्र' की टीम पर निशाना, बोलीं- तुरंत जेल में डालना चाहिए...
, शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (12:14 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं। कोई इस फिल्म को डिजास्टर बता रहा है तो कोई इसे बेहतरीन फिल्म कह रहा है.।

 
वहीं अब अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौट ने 'ब्रह्मास्त्र' पर अपना रिव्यू दिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर करण जौहर से लेकर निर्देशक अयान मुखर्जी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर तक पर निशाना साधा है। कंगना ने भी इस फिल्म को डिजास्टर बताया है। 
 
 
webdunia

webdunia
कंगना रनौट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म को मिले निगेटिव रिव्यू को शेयर करते हुए लिखा, ऐसा तब होता है जब आप एक झूठ को बेचने की कोशिश करते हैं, करण जौहर हर शो में लोगों पर दबाव डालते हैं कि वो आलिया और रणबीर को बेस्ट एक्टर्स और अयान मुखर्जी को जीनियस कहे। धीरे धीरे वो इस झूठ पर विश्वास करने लगे।
 
webdunia
उन्होंने लिखा, अयान मुखर्जी को जीनियस कहने वाले हर किसी को तुरंत जेल हो जाना चाहिए। इस फिल्म को बनाने में उन्हें 12 साल लगे। उन्होंने इस फिल्म के लिए 400 से ज्यादा दिनों तक शूट किया और 14 डीओपी तक बदल दिए, 85 असिस्टेंट डायरेक्टर्स बदले और 600 करोड़ जलाकर खाक कर दिए। साथ ही ‘बाहुबली’ की सफलता के चलते फिल्म का नाम जलालुद्दीन रूमी से बदलकर शिवा रखकर धार्मिक भावनाओं का शोषण करने की कोशिश की।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया पर उठी जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग, ट्रेंड हुआ #ArrestJubinNautiyal