Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज, हूबहू इंदिरा गांधी के लुक में नजर आईं कंगना रनौट

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज, हूबहू इंदिरा गांधी के लुक में नजर आईं कंगना रनौट
, गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (11:35 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। कंगना इस फिल्म की एक्ट्रेस के साथ-साथ निर्देशक और प्रोड्यूसर भी हैं। 

 
अब फिल्म का टीजर और कंगना का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है। पोस्टर में कंगना हुबहु इंदिरा गांधी लग रही हैं। पोस्टर में वह हाथ में चश्मा पकड़े काफी सोच में डूबी नजर आ रही हैं। सफेद बाल, चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियों में कंगना का अलग ही रुबाब देखने को मिल रहा है। 
 
इस पोस्टर को शेयर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।'
 
वहीं फिल्म के टीजर की शुरुआत 1971 की एक घटना से होती है। टीजर में पीए उनसे कहता है कि 'अमेरिका के प्रेसीडेंट ने पूछा है कि क्या वह उन्हें मैडम कहके बुला सकते हैं।' जिस पर एक्ट्रेस कहती हैं, 'ठीक है, लेकिन उनसे कह देना मेरे ऑफिस में सभी मुझे सर कहकर बुलाते हैं।'
 
टीजर में कंगना का बोलने का अंदाज और लुक काफी शानदार है। टीजर देखकर साफ लग रहा है कि कंगना ने इंदिरा गांधी को पूरी तरह से अपने किरदार में उतारने के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म के टीजर को देखने के बाद कंगना के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 
फिल्म 'इमरजेंसी' दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कंगना तेजस और मणिकर्णिका रिटर्न्स में नजर आने वाली हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मल्लिका शेरावत ने 'मर्डर' की तुलना की दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' से, बोलीं- वो ग्लैमरस हो गई और मेरी फिल्म...