Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कंगना रनौट ने आलोचकों से पूछा- जब उर्मिला ने मुझे प्रॉस्टीट्यूट बोला तब फेमिनिज्म कहां था?

हमें फॉलो करें कंगना रनौट ने आलोचकों से पूछा- जब उर्मिला ने मुझे प्रॉस्टीट्यूट बोला तब फेमिनिज्म कहां था?
, गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (16:38 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट और उर्मिला मातोंडकर के बीच जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। उर्मिला ने कंगना के राज्य हिमाचल के ड्रग कनेक्शन पर बोला था। जिसके बाद कंगना ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार बोला था।

 
इसके बाद से ही कंगना रनौट की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा समेत कई सेलेब्स ने कंगना पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस ने उर्मिला के पुराने बयान के जरिए आलोचकों को जवाब दिया है। इसकी साथ ही एक ट्वीट में कंगना ने सनी लियोनी पर भी निशाना साधा है। 
 
कंगना रनौट ने लिखा, 'फेमिनिज्म (नारीवाद) तब कहा था जब उर्मिला मातोंडकर ने मुझे रुदाली और प्रॉस्टीट्यूट तक कहा था? आप फर्जी फेमिनिस्टों पूरी नारी जाति के लिए एक शर्म हैं।'
 
कंगना ने आगे लिखा, 'आपको पता है कि इंसान का सिर्फ शरीर ही नहीं होता है। हमारी एक इमोशनल,मेंटल और मानसिक बॉडी भी होती है। रेप केवल सेक्स नहीं होता है।' 
 
वहीं सनी लियोनी पर निशाना साधते हुए कंगना ने लिखा, 'लिबरल ब्रिगेड ने एक वक्त पर बड़े राइटर को लिंच कर दिया था जब उन्होंने कहा था कि सनी लियोनी हमारी रोल मॉडल नहीं होनी चाहिए। सनी को इंडस्ट्री और पूरे भारत ने बतौर एक आर्टिस्ट ने स्वीकार किया था। अचानक फर्जी फेमिनिस्टों ने पॉर्नस्टार को किसी अपमानजनक शब्द जैसा बना दिया है।'
 
बता दें कि कंगना रनौट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'उर्मिला मातोंडकर सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। वो अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जाती, वो किस चीज के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पॉर्न करने के लिए। तो अगर उन्हें टिकट मिल सकती है तो मुझे भी टिकट मिल सकती है।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौनी रॉय के पिता चाहते थे उनकी बेटी बने भारतीय सिविल सेवा का हिस्सा