Kangana Ranaut: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' इन दिनों चर्चा में है। कंगना ने अपने बैनर मणिकर्णिका फिल्म के तहत टीकू वेड्स शेरू के साथ अपने प्रोडक्शन की शुरुआत की है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के प्यार और जुनून की एक विचित्र कहानी है, जो अपने साझा सपनों की खोज में समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं।
कंगना फिल्म निर्माता बनकर बेहत संतुष्ट हैं। एक्ट्रेस ने कहा, बतौर निर्माता मैं बहुत ही संतुष्ट हूं। मुझे लगता है ये मेरे करियर का सबसे बेस्ट फेज है क्योंकि मुझे इतनी ज्यादा आजादी मिल रही है, खास तौर पर क्रिएटिव फील्ड में।
कंगना रनौट ने कहा, बतौर कलाकार एक्टर, आप इतने सालों से सेट पर जाते हो, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर जब सेट पर जाते हो तो एक अलग ही एहसास होता है। अपना खुद का एक प्रोजेक्ट प्रोड्यूस कर रहे हैं और उसमें आपको जब एक क्रिएटिव संतुष्टि मिलती है तो बहुत अच्छा लगता है। पिछले 5-6 सालों से मेरी फिल्मों में काफी ज्यादा इन्वॉल्वमेंट हो गई है।
उन्होंने कहा, हालांकि जब मैं सिर्फ एक्टिंग ही करती थी, तब मुझे बिल्कुल नहीं लगा था कि एक प्रोड्यूसर का काम इतना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि प्रोड्यूसर को ज्यादा सहानुभूति की जरूरत होती है, ये मुझे अब समझ में आ रहा है। बतौर एक्टर, हम कई बार प्रोड्यूसर पर हर चीज डाल देते हैं, हमें लगता है कि प्रोड्यूसर के पास बहुत पावर है, लेकिन सच्चाई ये भी है कि उन्हें कई सारी चीजों से गुजरना पड़ता है।
बता दें कि कंगना रनौट एक्टिंग के अलावा निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ अजमा चुकी हैं। कंगना रनौट ने फिल्म 'मणिकर्णिका' का निर्देशन किया है। अब उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' भी जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगीं।
Edited By : Ankit Piplodiya