Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RRR की तारीफ करने वालों में कंगना रनौट भी शामिल, कहा एसएस राजामौली करते हैं देश से प्यार

हमें फॉलो करें RRR की तारीफ करने वालों में कंगना रनौट भी शामिल, कहा एसएस राजामौली करते हैं देश से प्यार
, बुधवार, 30 मार्च 2022 (15:40 IST)
Photo : Instagram

यूं तो बॉलीवुड स्टार एक-दूसरे की फिल्म की तारीफ करने से कतराते हैं, लेकिन RRR की ज्यादातर तारीफ कर रहे हैं, शायद इसलिए कि यह राजामौली की फिल्म है और इसमें लीड रोल में उनके प्रतिद्वंद्वी नहीं है। कंगना भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। कंगना ने इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है। लिखती हैं कि एसएस राजामौली सर ने साबित किया है कि वे महानतम भारतीय फिल्म निर्देशक हैं। उन्होंने कभी कोई असफल फिल्म नहीं बनाई है। लेकिन उनके बारे में सर्वश्रेष्ठ बात यह है कि वे सादगी पसंद इंसान हैं, अपने देश और धर्म को बहुत प्यार करते हैं। आप जैसे रोल मॉडल पाकर धन्य हूं... आपकी फैन। 
कंगना का मानना है कि दक्षिण भारतीय फिल्ममेकर और कलाकार अच्छा काम कर रहे हैं। वहां पर बॉलीवुड की तरह एक-दूसरे की टांग नहीं खींची जाती है। 
 
इधर आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। आरआरआर के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 20.07 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.50 करोड़ रुपये, चौथे दिन 17 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 15.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में फिल्म ने 107.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
webdunia

राजामौली की पिछली डब फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 ने भी हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में ही बाहुबली से आगे निकल जाएगी। 
रामचरण और एनटीआर जूनियर ने फिल्म में लीड रोल निभाए हैं। कैमियो में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द कश्मीर फाइल्स के बाद युवक घर लौटा और फिर उसकी हो गई मौत