भारत की ओर से 93वें ऑस्कर्स अवॉर्ड 2021 के लिए मलयालम फिल्म 'जलीकट्टू' को नॉमिनेट किया गया है। इस साल भारत से 27 फिल्में ऑस्कर के लिए भेजी गई थीं। सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए सिर्फ जलीकट्टू ने यह जगह पाई है।
इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर जलीकट्टू की टीम को बधाई दी जा रही है। वहीं कंगना रनौट ने भी जलीकट्टू की टीम को बधाई दी और बॉलीवुड के मूवी माफिया पर निशाना भी साधा।
कंगना रनौट ने ट्वीट कर लिखा, बुलीवुड गैंग की जितनी बुराई की गई, अब जाकर उसका रिजल्ट सामने आ रहा है। भारतीय सिनेमा केवल फिल्मी परिवारों के लिए नहीं है। मूवी माफिया गैंग अपने घरों में छिपकर बैठा है तभी जूरी अपना काम भी कर पा रही है। जलीकट्टू की टीम को बधाई।'
बता दें कि फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है। इस फिल्म में एंटोनी वर्गीज, चेंबन विनोद जोस, सैंथी बालाचंद्रन जैसे सितारे ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन लीजो जोस पेल्लीसेरी ने किया है।
भारत की ओर से ऑस्कर में जाने के लिए शकुंतला देवी, शिकारा, गुंजन सक्सेना, भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई भी शामिल थीं।