बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट के ऑफिस में बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बुधवार को जमकर तोड़फोड़ की थी। कंगना अपने ऑफिस की हालत देखने के लिए पहुंचीं। ऑफिस विजिट के दौरान ऐक्ट्रेस के चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कंगना रनौट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा ऑफिस 15 जनवरी को खुलने वाला था। इसके बाद कोरोना ने हमें सभी को निशाना बनाया, जिसके चलते हम में से अधिकांश ने काम नहीं किया। इसे रेनोवेट करने के लिए पैसे नहीं हैं, मैं उन तबाह ऑफिस से काम करूंगी।
उन्होंने लिखा, यह तबाह ऑफिस एक प्रतीक है कि एक महिला जो इस दुनिया में उठने का साहस करती है तो उसके साथ ऐसा होता है।
बता दें कि कंगना रनौट अपने ऑफिस पहुंची थीं और कुछ मिनटों तक गाड़ी के अंदर से ही बाहर पसरे मलबे को एकटक देखती रहीं। इसके बाद वह गाड़ी से उतरकर ऑफिस के अंदर गईं और बारी-बारी ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर पर गईं।
कंगना रनौट के घर को बीएमसी द्वारा अवैध बताकर तोड़ने मामले में गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। जिसमे दोनों ही पक्षों ने समय दिए जाने की मांग की जिस पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 22 सितबंर तक स्थगित कर दिया है।