हाल ही में कंगना रनौट और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे खुब पसंद किया जा रहा है। अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली कंगना भाई-भतीजावाद से लेकर राजनीतिक समझ की कमी के मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से करण जौहर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज लोगों के खिलाफ बोल चुकी हैं।
अभिनेता रितिक रोशन के साथ सार्वजनिक विवाद की कंगना की खबर ने भी सुर्खियां बटोरीं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह और भी लोगों को बेनकाब करेंगी, इस पर कंगना ने कहा कि इस संबंध में उनकी राय अलग है।
अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना ने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं किसी का पर्दाफाश करती हूं। कई बार तो लोग खुद को ही बेनकाब कर देते हैं। मैं इसे बहुत हल्के में लेती हूं, मैं आम समझ की बात करती हूं। जैसा मैंने अपने दुश्मनों के बारे में बताया, उन्हें मेरी क्या जरूरत है, बल्कि वे तो अपनी ही कलई खोलने के लिए कड़ी मशक्कत करते हैं।
कंगना और रितिक ने एक-दूसरे को 2016 में कानूनी नोटिस भेजा था। कंगना का दावा था कि वे दोनों संबंध में थे और रितिक ने उनसे शादी का वादा किया था। रितिक ने इस बात से इनकार किया और कहा कि उन दोनों ने सिर्फ साथ में काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात के लिए कंगना को उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
कंगना ने यह भी कहा कि 2016-2017 के बीच का वो दौर उनके लिए बहुत मुश्किल भरा था, जब उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर कहा गया। उन्होंने कहा, जब कनिका ढिल्लो (लेखिका) ने मुझे 'जजमेंटल है क्या' में इस भूमिका के बारे में बताया तो मुझे लगा यह मेरी ही कहानी है। अगर मेरे जीवन में वो दौर नहीं आया होता और मैं ये कहानी सुनती तो हो सकता है मैं किसी लड़की को मानसिक रूप से अस्थिर कहे जाने को मुद्दा नहीं मानती।
कंगना की फिल्म का नाम शुरू में 'मेंटल है क्या' था, लेकिन इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी (आईपीएस) के सदस्यों द्वारा इस नाम को लेकर आपत्ति जताए जाने के बाद फिल्म के निर्माता बालाजी टेलीफिल्म्स ने इसके नाम को बदलकर इसे 'जजमेंटल है क्या' कर दिया। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।