Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादियों में डांस करने वाले स्टार्स पर कंगना रनौट ने साधा निशाना, बोलीं- मजबूत शख्सियत और गरिमा की जरूरत...

कंगना ने अपनी तुलना लगा मंगेशकर से की

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anant Ambani Radhika Merchant pre wedding function

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 6 मार्च 2024 (10:34 IST)
Kangana Ranaut post: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर किसी न किसी स्टार्स पर भी निशाना साधती रहती हैं। इस बार कंगना ने शादियों में पैसे लेकर डांस करने वाले स्टार्स पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी तुलना लगा मंगेशकर से की है।
 
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लता मंगेशकर का एक आर्टिकल शेयर किया है। इस आर्टिकल में लता मंगेशकर ने कहा था कि अगर उन्हें कोई 5 मिलियन डॉलर भी दे तो भी वह शादियों में नहीं गाएंगी। 

webdunia
इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, मैंने बहुत आर्थिक तंगी झेली हैं, लेकिन लताजी और मैं केवल दो लोग हैं, जिनके गाने सबसे ज्यादा हिट हुए हैं। लेकिन चाहे मुझे कितने भी ऑफर मिले, मैंने कभी भी शादियों में जाकर डांस नहीं किया।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
कंगना ने लिखा, कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। फेम और पैसे को ना कहने के लिए एक मजबूत शख्सियत और गरिमा की जरूरत होती है। शॉर्ट कट की दुनिया में आज के नौजवानों को यह समझने की जरूरत है कि केवल वही पैसा कमाया जा सकता है, जो ईमानदारी का हो।
 
हालांकि कंगना ने किसी भी स्टार्स का खुलकर नाम नहीं लिया है। कंगना रनौट जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाह्नवी की मां श्रीदेवी चाहती थीं कि बेटी एक्ट्रेस नहीं बल्कि ये बनें