Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

शाहरुख खान ने रामचरण को कहा इडली वड़ा तो मच गया बवाल, भड़क गए साउथ इंडियन फैंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shah Rukh Khan

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 5 मार्च 2024 (16:08 IST)
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन था और सभी खुशी से झूम रहे थे। इसमें देश-विदेश से तमाम सेलिब्रिटी आए थे जिनमें शाहरुख खान और राम चरण भी मौजूद थे। बात-बात में शाहरुख खान ने एक ऐसी बात कह दी कि रामचरण के फैंस बुरा मान गए। 
 
हुआ यूं कि स्टेज पर तीनों खान, शाहरुख-सलमान-आमिर परफॉर्म कर रहे थे। गाना जो बज रहा था वो था 'आरआरआर' का नाटू नाटू। परफॉर्म करते-करते शाहरुख को याद आया कि फिल्म में इस गाने पर परफॉर्म करने वाले राम चरण भी यही मौजूद हैं। 
 
शाहरुख ने रामचरण को आवाज देते हुए 'इडली वड़ा' कह कर बुलाया और यही बात कई लोगों को चुभ गई जिसमें रामचरण के ढेर सारे फैंस भी हैं। बात तब और बढ़ गई जब राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट ज़ेबा हसन ने इस मुद्दे को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाल दी। उन्होंने लिखा- 'इडली वड़ा रामचरण कहां है तू।' रामचरण जैसे स्टार के लिए इतना अपमानजनक।' 
 
इसके बाद तो शाहरुख की सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई। राम चरण के फैंस बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राम चरण को इडली कह कर पुकारना शाहरुख खान का दक्षिण भारतीयों के प्रति नस्लवादी व्यवहार है।
 
एक ने लिखा कि राम चरण ने इतनी बड़ी हिट फिल्म दी है और शाहरुख खान उनके लिए इस तरह की बातें बोल रहे हैं। शाहरुख के कुछ फैंस भी मानते हैं कि भले ही किंग खान ने मजाक में ऐसा कहा हो, लेकिन इस तरह की बातों से शाहरुख को बचना था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राही मतवाले तू छेड़ इक बार मन का सितार: तलत-सुरैया और अनिल बिस्वास का कमाल | गीत गंगा