Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कंगना रनौट ने बताई फिल्म इमरजेंसी बनाने की वजह, निभाएंगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार

कंगना रनौट द्वारा लिखित और निर्देशित 'इमरजेंसी' 14 जून को होगी निर्देशित

हमें फॉलो करें कंगना रनौट ने बताई फिल्म इमरजेंसी बनाने की वजह, निभाएंगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (12:06 IST)
Kangana Ranaut on film Emergency: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट अब राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं। कंगना भाजपा के टिकट से हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट मंडी से चुनाव लड़ने जा रही हैं। कंगना इन दिनों एक्टिंग से दूर चुनाव प्रचार में बिजी चल रही हैं। इसी एक्ट्रेस ने पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री, इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरित फिल्म 'इमरजेंसी' बनाने की वजह बताई है। 
 
फिल्म 'इमरजेंसी' को निर्देशत और प्रोड्यूस भी कंगना ने ही किया है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कहा, जैसा कि मैंने हमेशा कहा है, चाहे वह इंदिरा गांधी हों या कोई अन्य महिला, मेरे मन में महिलाओं के लिए बहुत सहानुभूति है। 
 
webdunia
कंगना ने कहा, मैं इस बात का दिखावा नहीं कर सकती और मेरे दिल में महिलाओं के लिए सम्मान भी है, इसलिए मैंने उनके लिए बहुत काम किया है। मैंने इंदिरा गांधी के पूरे जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाई है और जब आप एक कलाकार होते हैं तो हर चीज प्रेरणा का काम करती है। उन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने वह फिल्म बनाई।' इसलिए, जब यह सामने आएगा, तो मुझे लगता है कि हर किसी को यह पसंद आएगा। उन्हें इसे एक मनोरंजन फिल्म के रूप में देखना चाहिए।
कंगना ने कहा, हमारे संविधान के साथ जो घटनाएं घटीं, उन घटनाओं के पीछे क्या कारण हैं, उन कारणों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे भविष्य में हमारे संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। एक नेता की विश्वसनीयता, गहरी छिपी सुरक्षा, असुरक्षा, ताकत या कमजोरी, सभी कारकों पर विचार किया जाना चाहिए जिससे भविष्य में हमारे संविधान में कोई हस्तक्षेप न हो। इसीलिए मैंने फिल्म इमरजेंसी बनाई।
 
बता दें कि कंगना रनौट द्वारा लिखित और निर्देशित, 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, इस फिल्म का संगीत संचित बल्हारा द्वारा दिया गया है। 'इमरजेंसी' 14 जून 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रेग्नेंसी के बीच दीपिका पादुकोण ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस को सताई चिंता!