Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस कन्नड़ फेम अपर्णा वास्तारे का निधन, कैंसर से हारी जिंदगी की जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिग बॉस कन्नड़ फेम अपर्णा वास्तारे का निधन, कैंसर से हारी जिंदगी की जंग

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (11:53 IST)
Aparna Vastare dies: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री और टेलीविजन प्रेजेंटर अपर्णा वास्तारे का निधन हो गया है। वह पिछले दो सालों से कैंसर से जंग लड़ रही थीं। अपर्णा ने 57 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। 
 
अपर्णा वास्तारे के निधन की जानकारी उनके पति नागराज ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को बताया की अपर्णा लंग कैंसर की चौथी स्टेज पर थीं। उन्होंने अपनी आखिरी सांस अपने बेंगलुरु में स्थित घर बनशंकरी में ली। अपर्णा के निधन की खबर से कन्नड़ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गयी है।
कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, अपर्णा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति। 
 
अपर्णा एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ टेलीविजन प्रेजेंटर, रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1984 में फिल्म 'पुट्टन्ना कनागल' से कन्नड़ सिनेमा में एंट्री की थी। उन्होंने ने साल 2003 में टेलीविजन की दुनिया में एंट्री मारी थी और 'मॉडल माने' में काम किया। 
 
अपर्णा कन्नड़ के बिग बॉस सीजन 1 में नजर आई थीं। उनकी आवाज बेंगलुरू मेट्रो की घोषणाओं के पीछे थीं। अपर्णा बेहतरीन टीवी प्रेजेंटर भी थीं। डीडी चंदना प्रेजेंटर के रूप में उन्हें काफी पहचान मिली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राशि खन्ना के टॉप 5 समर फैशन लुक, देखिए तस्वीरें