Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पति की यातना से तंग आकर जानी-मानी गायिका सुष्मिता ने की आत्महत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें पति की यातना से तंग आकर जानी-मानी गायिका सुष्मिता ने की आत्महत्या
, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (15:19 IST)
कन्नड़ Playback Singer Sushmitha अपने पति की यातनाओं से इतनी तंग हो गई कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। रविवार की रात सुष्मिता ने अपने मां के घर फांसी लगा कर अपना जीवन खत्म कर दिया। वे 27 साल की थीं। 
 
जान देने के पहले एक मैसेज रिकॉर्ड कर अपनी मां को उन्होंने भेजा। इसमें सुष्मिता ने कहा है कि उसे यानी पति को मत छोड़ना। मैंने उसे कई बार टार्चर न करने को कहा। विनती की, लेकिन उसने मेरी कभी नहीं सुनी। मेरे पति की आंटी ने भी टार्चर किया। शरत, वैदेही और गीता मेरी मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं, उन्हें मत छोड़ना।   
 
मैंने किसी को इसके बारे में नहीं बताया है क्योंकि मुझे बोलने की अनु‍मति नहीं थी। मैं उसके घर नहीं मरना चाहती थी इसलिए अपनी जगह पर जीवन खत्म कर रही हूं। मेरा छोटा भाई आपकी देखभाल करेगा और वहीं मेरा अंतिम संस्कार भी करेगा। 
 
बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले शरत कुमार से सु‍ष्मिता की शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति और ससुरालवालों से उनके मतभेद हो गए थे। 
 
सुष्मिता ने कन्नड़ फिल्मों में गाने गाए हैं। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वह ऑर्केस्ट्रा में गाती थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब साउथ में किस्मत आजमाएंगी जैकलीन फर्नांडीज, इस तेलुगु सुपरस्टार के साथ करेंगी डेब्यू!