sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिल शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमघट (फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Sharma
कॉमेडी किंग और अभिनेता कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने शादी के बाद 25 दिसंबर को दूसरा रिसेप्शन मुंबई में दिया। मुंबई रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के साथ-साथ खेल जगत से जुडी हस्तियां भी पहुंची। रिसेप्शन में कपिल शर्मा ने जहां ब्लैक बंदगला सूट पहन रखा था। वहीं गिन्नी चतरथ सिल्वर कलर के फ्लोरल मोतिफ्स में खूबसूरत लग रहीं थी। 
 
कपिल के वेडिंग रिसेप्शन में रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका के साथ पहुंचे। दीपिका और रणवीर ने पार्टी में खूब धमाल मचाया। 
 
सुपरस्टार धर्मेंद्र और जीतेंद्र भी कपिल को बधाई देने पहुंचे। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में धर्मेंद्र ही पहले गेस्ट बनकर आए थे। 
 
रिसेप्शन पार्टी में अभिनेत्री रेखा ट्रेडिशनल लुक में पहुंचीं। रेखा ने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहन रखी थी। 
 
एक्ट्रेस अमीषा पटेल व्हाइट कलर की ड्रेस में कपिल शर्मा के रिसेप्शन में देखी गईं। 
 
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी रिसेप्शन में पहुंचे। अनिल हमेशा की तरह मस्तीभरे अंदाज में नजर आए।
 
कपिल के रिसेप्शन में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। साइना ने हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से शादी की है।
 
टीवी के स्टार कपल जय भानुशाली और माही विज भी कपिल को बधाई देने पहुंचे। जय जहां ब्लैक सूट में डैशिंग लग रहे थे, वहीं माही ग्रीन स्टाइलिश ड्रेस में खूबसूरत लग रही थी। 
 
कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। इस शादी में दोनों के रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। 
 

कपिल ने 13 दिसंबर को गिन्नी के साथ सिख रीति-रिवाज से आनंद कारज भी किया। जिसके बाद 14 दिसंबर को कपिल शर्मा ने अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी दी थी। जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे।
(सभी फोटो: गिरीश श्रीवास्तव) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान की हीरोइन ने शेयर किया बिकिनी में पहला फोटो