Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पिता बनने के लिए एक्साइटेड हैं कपिल शर्मा, शुरू की होने वाले बच्चे के लिए शॉपिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Sharma Ginni Chatrath
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। कपिल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं और दोनों ही अपने होने वाले बेबी के लिए एक्साइटेड हैं। कपिल और गिन्नी ने अभी से बच्चे के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।


एक इंटरव्यू के दौरान कपिल ने अपने आने वाले बच्चे को लेकर अपनी एक्साइटमेंट साझा की। उन्होंने कहा 'मैं क्या तैयारी करूं... मुझे कोई आइडिया नहीं है इसे लेकर, लेकिन मेरा पूरा परिवार इसके लिए एक्साइटेड है। 
हम सब नए मेंबर के आने के लिए एक्साइटेड हैं। चाहे लड़का हो या लड़की, हम बस ये चाहते हैं कि बेबी स्वस्थ हो। तैयारियों की बात करें तो गिन्नी और मैंने कुछ चीजें खरीदी हैं। अभी हम लड़का है या लड़की उसके हिसाब से कुछ नहीं खरीद रहे हैं, लेकिन हां हम नॉर्मल चीजें खरीद रहे हैं जो दोनों के ही काम आ सके।
 
webdunia
कपिल शर्मा पिछले दिनों ही काम से ब्रेक लेकर गिन्नी के साथ कनाडा में बेबीमून एंजॉय करने गए थे। इस दौरान उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। उन्होंने वेकेशन से गिन्नी के साथ तस्वीरें भी साझा की थीं।
 
कपिल और गिन्नी चतरथ की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी। कपिल शर्मा का शो पिछले कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में टॉप-10 में बरकरार है। शो में कपिल ओर उनकी टीम लोगों को हंसाने और उनका मनोरंजन करने में कामयाब है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात सुन ऐसा हो गया था रणबीर कपूर का हाल