Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिल शर्मा का नया सफर: विदेश में गिन्नी के साथ खोला 'Kaps Café', जानिए कैफे की खासियत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Sharma cafe

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (16:27 IST)
भारत के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा अब एक नया रोल निभा रहे हैं, एक रेस्टोरेंट ओनर का। जहां वे अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' से करोड़ों दर्शकों को हंसी का डोज़ देते रहे हैं, वहीं अब उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा में एक शानदार कैफे खोल दिया है, जिसका नाम है "Kaps Café"।
 
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने नए कैफे की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह कैफे देखने में बेहद आकर्षक है और इसकी थीम पूरी तरह से पिंक रखी गई है, दीवारें, मेन्यू कार्ड और इंटीरियर्स सबकुछ पिंक। इस लॉन्च के बाद कपिल के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
 
कैफे का मेन्यू भी पिंक कलर का है और उसमें 500 रुपये से कम की कोई भी डिश उपलब्ध नहीं है। यानी यह कैफे प्रीमियम कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कैफे की कुछ खास सर्विसेज भी हैं और इसमें ग्राहक आराम से कैफे का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
यह पहला मौका है जब कपिल शर्मा ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा है। उनका यह बिजनेस मूव दर्शाता है कि वह सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं, बल्कि अब एक स्मार्ट एंटरप्रेन्योर भी बन चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SRK वापस डॉन बने? Don 3 में रणवीर को टक्कर, सुनिए किंग के कैमियो का सच