सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी इस मामले में छानबीन कर रही है। एनसीबी के निशाने पर अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स आ चुके हैं। बॉलीवुड ड्रग केस में एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद को हिरासत में ले लिया है।
क्षितिज प्रसाद के जेल जाने से करण जौहर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद के गिरफ्तार होते ही बॉलीवुड में खलबली मच गई। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करके बयान दिया है कि उन्होंने किसी भी ड्रग पार्टी का आयोजन नहीं किया है।
इसके साथ ही करण जौहर ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी ड्रग का सेवन नहीं किया है। अपनी इस स्टेटमेंट में करण जौहर ने लिखा कि कुछ न्यूज चैनल और मीडियाकर्मी दावा कर रहे हैं कि मेरे घर पर 28 जुलाई 2019 को ड्रग पार्टी हुई थी। इस मुद्दे पर मैं पहले भी बयान दे चुका हूं। उसके बाद भी मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
करण जौहर ने लिखा कि मैं एक बार फिर से आप सभी को ये बात बताना चाहता हूं कि मेरे घर पर किसी तरह की कोई ड्रग पार्टी नहीं हुई थी। इसके अलावा मैंने भी कभी ड्रग नहीं ली है। क्षितिज रवि प्रसाद और अनुभव चोपड़ा का भी धर्मा प्रोडक्शन के साथ कोई नाता नहीं है। मैं इन लोगों को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता।
करण जौहर ने आगे बताया कि कौन अपनी पर्सनल लाइफ में क्या कर रहा है इस बात की जानकारी मुझे भला कैसे हो सकती है। अगर अब भी मेरे बारे में तरह तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी तो मैं इस बार लीगल एक्शन का सहारा लेने से नहीं हिचकिचाऊंगा।
बता दें कि एनसीबी ने बीते शुक्रवार को क्षितिज प्रसाद से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम कर चुके असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का नाम लिया था। एनसीबी ने क्षितिज प्रसाद को हिरासत में ले लिया है, वहीं अनुभव चोपड़ा को घर जाने दिया।