सी. शंकरन नायर की द अनटोल्ड स्टोरी के लिए धर्मा प्रोडक्शंस और स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव ने हाथ मिलाए हैं। यह फिल्म उस पौराणिक अदालती लड़ाई को दर्शाएगी जिसमें शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार के बारे में सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है और रघु पलट (शंकरन नायर के परपोते) और उनकी पत्नी पुष्पा पलट द्वारा लिखित पुस्तक "द केस दैट शुक द एम्पायर" से प्रेरित है।
करण जौहर ने बताया, "एक ऐतिहासिक व्यक्ति सी. शंकरन नायर की अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अधिक विवरण देखते रहें!"
करण जौहर, अपूर्व मेहता, आनंद तिवारी द्वारा निर्मित यह फिल्म करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित की जाएगी और जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। फिलहाल कलाकारों का चयन किया जा रहा है।