Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऋषि कपूर के फैन थे करण जौहर, बचपन में डिनर प्लेट से करते थे उनके गाने की नकल

हमें फॉलो करें ऋषि कपूर के फैन थे करण जौहर, बचपन में डिनर प्लेट से करते थे उनके गाने की नकल
, शुक्रवार, 1 मई 2020 (13:56 IST)
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके जाने का दुख को बयां कर रहे हैं। बॉलीवु़ड सेलेब्स उनके साथ अपनी पुरानी यादों को बयां कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। करण जौहर ने भी ऋषि कपूर को यादकर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

 
करण जौहर बचपन से ही ऋषि कपूर के फैन रहे हैं। ऐसे में ऋषि कपूर के गुजर जाने से करण को काफी दुख पहुंचा है। अपने पसंदीदा एक्टर को याद करते हुए करण ने उनके लिए अपनी दीवानगी और उनके साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को इस पोस्ट में शेयर किया है।
 
करण ने लिखा, मैं तब 7 साल का था और मुझे पता चला कि मेरे पैरंट्स 'दुनिया मेरी जेब में' के प्रिव्यू के लिए इन्वाइटेड थे। इसमें मेरे फेवरेट ऋषि कपूर थे। स्कूल वाला दिन था और मेरी मां इन चीजों को लेकर काफी पर्टिक्युलर रही हैं इसलिए उन्होंने मुझे अपने साथ ले जाने से मान कर दिया। मैंने जबरदस्त टैंट्रम दिखाना शुरू किया, क्योंकि मुझे ये बर्दाश्त नहीं हो रहा था कि मुझे चिंटू सर की फिल्म देखने जाने की इजाजत नहीं है।
 
आखिरकार वे मान गए‍ फिर हम ‍फिल्म हम फिल्म देखने गए। आंखों में सितारों सी चमक लिए... ठीक वैसी ही जैसा कि पर्दे पर उन्हें देखकर हमेशा होती थी... वह मेरे हीरो थे। बहुत ही हैंडसम, बेहद चार्मिंग, गजब के रोमांटिक ऋषि कपूर।
उन्होंने आगे लिखा है, 'मेरा बचपन हमेशा उन्हें देखकर गाते हुए बीता, उनकी तरह प्रिंटेड स्वेटर पहनकर अपने बेडरूम में डांस किया करता था। स्कूल फ्रेंड्स के सामने अपने डिनर प्लेट को लेकर उनके गाने डफली वाले की नकल किया करता।' 
 
webdunia
ऋषि कपूर संग अपनी पहली पहली मुलाकात को याद करते हुए करण जौहर ने लिखा, फाइनली मैं लगभग बेहोश ही होनेवाला था जब मैं चेन्नई में अपने पापा की फिल्म दुनिया के सेट पर उनसे पहली बार मिलने वाला था। मैं उनकी तरफ ऐसे देख रहा था, जैसे वह कोई मॉन्यूमेंट हों। 
 
करण ने बताया कि जब मैंने उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर में डायरेक्ट किया और उन्होंने अपना पहला शॉट दिया, तो मैं चुपके से रो पड़ा था। क्योंकि मेरे बचपन का सबसे बड़ा सपना सच हो रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इरफान खान की पत्नी सुतपा हुईं इमोशनल, कहा- मैंने कुछ खोया नहीं बल्कि हर तरह से पाया है