Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करण जौहर ने रणवीर सिंह को बताया 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए परफेक्ट को-होस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें करण जौहर ने रणवीर सिंह को बताया 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए परफेक्ट को-होस्ट
, सोमवार, 16 अगस्त 2021 (16:10 IST)
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का आगाज हो चुका है। बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो में पहले ही दिन से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं 'संडे का वार' में करण जौहर का भी एंग्री अवतार देखने को मिला है। 

 
वहीं जब शो के होस्ट करण जौहर से जब पूछा गया कि उनके साथ वह किस एक्टर को को-होस्ट के तौर पर मेजबानी करते देखना चाहेंगे तो इस पर करण ने रणवीर सिंह का नाम लिया। करण जौहर ने इस बात का भी खुलासा किया कि क्यों रणवीर सिंह शो को को-होस्ट करने के लिए एकदम परफेक्ट है। 
 
webdunia
करण ने कहा कि बॉलीवुड के लाइववायर रणवीर सिंह के साथ बिग बॉस ओटीटी की सह-मेजबानी करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। रणवीर बॉलीवुड उद्योग में ऊर्जा और मनोरंजन का पावरहाउस हैं। वह बहुत अच्छी तरह से फिट होंगे क्योंकि वह ओवर द टॉप, अनफिल्टर्ड, मनोरंजक और रियल हैं। इन्हीं चीजों की शो में जरूरत है।
 
इससे पहले जब करण से पूछा गया था कि अगर वह बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट होते तो क्या करते? इस पर उन्होंने कहा था कि मैं बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा होता तो हमेशा ओवरड्रेस होकर रहता। जब मैं सो रहा होता तब भी, जिससे मैं हमेशा हेडलाइन्स में रहता। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानी फिल्ममेकर साहरा करीमी ने मांगी मदद, तालिबानी कलाकारों की कर रहे हैं हत्या