Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंडियन आइडल 12 विजेता पवनदीप राजन इस एक्टर को देना चाहते हैं आवाज, नाम सुन रह जाएंगे हैरान

हमें फॉलो करें इंडियन आइडल 12 विजेता पवनदीप राजन इस एक्टर को देना चाहते हैं आवाज, नाम सुन रह जाएंगे हैरान
, सोमवार, 16 अगस्त 2021 (13:58 IST)
इंडियन आइडल 12 के विजेता के रूप में पवनदीप राजन का नाम घोषित हो चुका है और इस समय वे सातवें आसमान पर है। लगातार मीडिया से बात कर रहे हैं। अपने फ्यू‍चर प्लान को डिस्कस कर रहे हैं। रकम का क्या करेंगे? कहां जाएंगे? किसके साथ जाएंगे? ये सब बता रहे हैं। 
 
पवनदीप अब बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि करण जौहर अपना वादा निभाएं। उनका कहना है कि करण सर ने कहा था कि वे जल्दी ही धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म में गाना गाने का अवसर पवनदीप को देंगे। 
 
एक इंटरव्यू में पवनदीप ने कहा कि वे एआर रहमान के संगीत निर्देशन में गाना चाहते हैं। किस अभिनेता को वे अपनी आवाज देना पसंद करेंगे? नाम जान कर हैरान रह जाएंगे। पवनदीप ने सलमान खान का नाम लिया है। वे सलमान खान के लिए पार्श्वगायन करना चाहते हैं। 

webdunia
 
पवनदीप कहते हैं कि वे एक ट्रिप प्लान कर रहे हैं जिसमें वे अरुणिता कांजीलाल को भी ले जाएंगे। साथ में अन्य फाइनलिस्ट भी होंगे क्योंकि पवनदीप का कहना है कि ये उनका परिवार है। 
 
कहां जाएंगे? इस पर पवनदीप का कहना है कि वे केदारनाथ जाने की योजना बना रहे हैं। 10 दिनों की लंबी ट्रिप होगी। हम साथ में होंगे। जैसे ही रिलैक्स होंगे आगे की योजना बनाएंगे। गौरतलब है कि पवनदीप और अरुणिता की नजदीकियों की लगातार चर्चा होती रहती है, हालांकि पवनदीप का कहना है कि वे और अरुणिता अच्छे दोस्त हैं। 
 
पवनदीप के जीतने के बाद अरुणिता ने उनसे क्या कहा? इस बारे में पवनदीप का कहना है कि ज्यादा बात तो नहीं हो पाई, लेकिन अरुणिता ने उन्हें congratulations कहा। अरुणिता भले ही विजेता नहीं बन पाई हो, लेकिन वे इस बात से बेहद खुश हैं कि पवनदीप ने यह खिताब जीता है। 
 
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। वह पहले भी एक सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं। वे 2015 में टीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं। पवनदीप के दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। उनके पिता भी मशहूर सिंगर हैं। शो में दूसरे स्थान पर अरुणिता कांजीलाल और तीसरे स्थान पर सायली कांबले रही हैं। वहीं चौथे स्थान पर मोह्म्मद दानिश रहे। इसके बाद निहाल तारो और शन्मुख प्रिया क्रमश: पांचवे और छठे स्थान पर रहे।
 
पवनदीप के बारे में एक खास बात यह है कि वे एक अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ एक अच्छे ड्राइवर भी हैं। उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वे बस चला रहे हैं। बैकग्राउंड में गदर फिल्म का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' चल रहा है। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस ओटीटी : खत्म हुआ उर्फी जावेद का सफर, शो से हुईं एलिमिनेट