महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजरुद्दीन के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर पर बायोपिक बनने जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर और सौरव गांगुली कई बार मीटिंग कर चुके हैं और फिलहाल वे लीड एक्टर की तलाश कर रहे हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि एकता कपूर गांगुली पर बायोपिक बनाना चाहती हैं। गांगुली ने भी एक इंटरव्यू में कंफर्म करते हुए था कि एकता कपूर के साथ उनकी बात चल रही है लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि, उसके बाद वह प्रोजेक्ट कभी शुरू नहीं हो पाया।
पिछले साल दिसंबर में एक टॉक शो के दौरान सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के लिए ऋतिक रोशन के नाम पर जोर दिया था। गांगुली ने कहा था कि अगर मेरी बायोपिक बनती है तो मैं ऋतिक रोशन को खुद के किरदार में देखना पसंद करूंगा क्योंकि मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं।