Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

करीना कपूर के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर, ट्रोलर्स ने कहा कि तीसरा बेटा हो तो औरंगजेब रख लेना

करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर सामने आ रहा है। इसको लेकर वे फिर ट्रोल हो रही हैं। पहले बेटे के नाम को लेकर लोगों ने खूब बातें की थीं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें करीना कपूर खान
, मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (14:51 IST)
हाल ही में करीना कपूर ने किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबल' लांच की है। इस किताब के नाम को लेकर भी खूब विवाद हुआ। किताब के अंत में करीना ने अपने बेटे को जहांगीर कहा है जिन्हें वह जेह के नाम से बुलाती हैं। 
 
करीना ने किताब में प्रेग्नेंसी फेज को लेकर दोनों बेटों और पति सैफ अली खान का भी जिक्र किया है। इस किताब के आखिरी पन्नों में करीना की प्रेग्नेंसी और पोस्ट डिलीवरी के फोटो भी हैं। एक फोटो के कैप्शन में करीना ने बेटे का नाम जहांगीर दिया है। 

webdunia

 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने अपने छोटे नाती का नाम जेह बताया था। इसके बाद से ही चर्चा चल पड़ी थी कि यह नाम जेहलालुद्दीन या जहांगीर हो सकता है। अब किताब से जो इशारा मिल रहा है उससे लगता है कि छोटे बेटे का नाम जहांगीर ही है। 
 
करीना के बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है। जहांगीर नाम भी लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया है और करीना को ट्रोल किया जा रहा है। कहने वाले कह रहे हैं कि तीसरा बेटा हो तो औरंगजेब नाम रख लेना। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया, कैटरीना और प्रियंका को लेकर फरहान बनाएंगे 'जी ले जरा'