करीना कपूर खान और सैफ अली खान एक बेटे के माता-पिता बनकर बहुत खुश हैं। उनकी इस खुशी में सारा बॉलीवुड शामिल हो गया है। दोनों को चारों तरफ से बधाईंयां मिल रही हैं। करिश्मा कपूर, करण जौहर, तुषार कपूर और अन्य बॉलीवुड सितारों से सैफ और करीना को खास बधाईयां मिलीं।
करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने भी एक प्यारे से इंस्टाग्राम मैसेज के साथ करीना को बधाई दी।
मलाइका अरोरा खान ने भी अपनी गहरी दोस्त करीना को बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं दीं।
तुषार कपूर ने भी सैफ और करीना को पहले बच्चे के जन्मदिन की जमकर बधाइयां दी। तुषार ने ट्विटर पर ट्वीट किया, "तहे दिल से मेरी फेवरेट कोस्टार और नंबर वन हीरोइन को बधाई! भगवान करें यह दिन और भी बेहतर जिंदगी की शुरूआत हो! सैफ और करीना को बधाई और प्रिंस को कभी न खत्म होने वाली खुशी"
करण जौहर ने सबसे पहले बेबो को मां बनने की बधाई दी। करण जौहर ने ट्विटर के माध्यम से लिखा, "मेरी बेबो ने बेटे को जन्म दिया है!!! मैं बहुत खुश हूं!!! #TaimurAliKhan
बच्चे के जन्म के थोड़ी देर बाद, सैफ और करीना ने एक स्टेटमेंट के माध्यम से कहा, "हमें आप सभी के साथ हमारे बेटे तैमूर अली खान के 20 दिसंबर 2016 को हुए जन्म की खबर शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम मीडिया और हमारे प्रशंसकों को उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। सभी को मेरी क्रिसमस और नए साल की बधाईयां... ढेर सारा प्यार, सैफ एंड करीना"
all photos credit : instagram and twitter