Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करीना कपूर ने बताया, पति सैफ से झगड़ा होने पर कौन पहले बोलता है सॉरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें करीना कपूर ने बताया, पति सैफ से झगड़ा होने पर कौन पहले बोलता है सॉरी
, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021 (11:30 IST)
करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। करीना इन इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं तो सैफ की 'तांडव' को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच करीना ने अपने टॉक शो में खुलासा बतरया कि जब पति और पत्नी में लड़ाई-नोकझोंक होती है तो सबसे पहले कौन सॉरी बोलता है।

 
दरअसल, हाल ही में करीना के टॉक शो में उनके ननदोई कुणाल खेमू पहुचे थे। इस दौरान एक्ट्रेस खुलासा किया कि उनके और सैफ के बीच जब भी लड़ाई होती है तो सैफ पहले सॉरी बोलते हैं। करीना ने अपने टॉक शो में कुणाल खेमू से पूछा था कि सोहा और उनके रिश्ते में लड़ाई होने पर सॉरी पहले कौन बोलता है। 
 
webdunia
इस पर खेमू ने कहा कि 'सोहा की डिक्शनरी में सॉरी शब्द ढूंढना मुश्किल है और अगर वो कभी सॉरी बोलती हैं तो ऐसा लगता है कि माइंडब्लोइंग चीज हुई है।'
 
इसी दौरान करीना ने भी खुद को लेकर खुलासा किया तो 'सैफ के साथ उनका जब भी झगड़ा होता है तो वो ही सॉरी बोलते हैं। उन्हें लगता है कि पुरुषों को हमेशा बोलना चाहिए क्योंकि वही गलतियां करते हैं।' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि 'यही बढ़िया है कि आप पहले ही सॉरी बोल दें और शांति से इसे खत्म करें। नहीं तो आप फिर सो नहीं पाओगे।'
 
बता दें कि फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद दोनों ने 16 अक्टूबर, 2020 को शादी कर ली थी। दोनों का एक बेटा तैमूर है और करीना कपूर दूसरी बार प्रेगनेंट हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी के अंत या फिर मार्च के शुरुआती दिनों में करीना कपूर दूसरी बार मां बन सकती हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणबीर कपूर की 'एनिमल' में परिणीति चोपड़ा निभाएंगी यह किरदार!