टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के बाद अब करिश्मा तन्ना भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ 5 फरवरी को सात फेरे लेंगी। एक्ट्रेस की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर करिश्मा तन्ना की शादी के फंक्शन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। करिश्मा ने अपनी हल्दी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है।
हल्दी सेरेमनी में करिश्मा तन्ना ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना। वह काफी स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने फ्लोरल ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया हैं।
करिश्मा तन्ना ने अपनी शादी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्लान की है। हल्दी और मेहंदी फंक्शन में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद 5 फरवरी 2022 को करिश्मा और वरुण मुंबई में शादी के बंधन में बधेंगे। करिश्मा पिछले कुछ समय से बिजनेसमैन वरुण बंगेरा को डेट कर रही हैं। उन्होंने नवंबर 2021 में गुपचुप सगाई की थी।
करिश्मा तन्ना कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह सूरज पे मंगल भारी, संजू, ग्रैंड मस्ती और दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर जैसी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं। करिश्मा तन्ना देस में निकला होगा चांद, क्यों कि सास भी कभी बहू थी, प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम और एक लड़की अनजानी सी जैसे टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं।