Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WAVES 2025 समिट में कार्तिक आर्यन और एस.एस. राजामौली ने शेयर किया खास मोमेंट, वीडियो हुआ वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Waves 2025 Summit

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 2 मई 2025 (15:20 IST)
मुंबई के बांद्रा स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहा WAVES 2025 समिट अब तक बड़ा ही शानदार और यादगार इवेंट रहा है। इस प्रोग्राम में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत कर रही हैं, लेकिन सबसे खास पल तब आया जब बॉलीवुड के फेवरेट हीरो कार्तिक आर्यन और सुपरहिट डायरेक्टर एस.एस. राजामौली आमने-सामने आए।
 
WAVES 2025 समिट से वायरल एक वीडियो में दिखा कि जब कार्तिक आर्यन पारंपरिक बंदगला-कुर्ता पहनकर मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने एस.एस. राजामौली से बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया। कार्तिक ने हमेशा की तरह अपनी तहज़ीब दिखाते हुए बाहुबली निर्देशक को स्टेज पर आने के लिए आमंत्रित किया। 
 
कार्तिक खुद शालीनता से एक तरफ हट गए ताकि सारी लाइमलाइट उन्हीं पर रहे। तब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जहां फैंस भारतीय सिनेमा की इन दो बड़ी हस्तियों की सादगी और कमाल के अंदाज़ को खूब सराह रहे हैं।
 
इस मौके पर एस.एस. राजामौली ने भारत की कहानियों की परंपरा पर बात की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की भाषाओं और अलग-अलग संस्कृति की वजह से यहां की स्टोरीटेलिंग में एक खास गहराई और रंग होता है। अपने संबोधन में राजामौली ने जोरदार बात कही। 
 
उन्होंने कहा कि भारत की जो समृद्ध कहानी कहने की परंपरा है, वैसी किसी और देश में नहीं मिलती। उनके शब्द दर्शकों के साथ गूंज उठे, और इस बात को प्रमुखता से उठाया कि भारतीय कहानियों की ग्लोबल मनोरंजन इंडस्ट्री में बहुत बड़ी क्षमता है।
 
इस बीच, कार्तिक आर्यन, जो अपनी बातचीत की क्षमता और देश के चहेते स्टार के रूप में मशहूर हैं, ने शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी सच्ची भावनाओं का इज़हार करके फिर से दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी, माफ़ कीजिए, मेरी हार्टबीट बहुत तेज़ चल रही है आपके सामने, यह कहते ही उन्होंने ऑडियंस को हंसी में डाल दिया और अपने स्टारस्ट्रक पल को सभी से साझा किया। उनकी विनम्रता और सरल स्वभाव ने उन्हें न केवल इंडस्ट्री में बल्कि अपने फैंस के बीच भी एक प्यारी शख्सियत बना दिया है।
 
वर्क फ्रंट पर, कार्तिक आर्यन के पास आने वाली फिल्मों की एक शानदार लिस्ट है, जिसमें 'अंटाइटल्ड इंटेन्स म्यूज़िकल स्टोरी' अनुराग बसु के साथ, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' और 'नागज़िला' जैसी फिल्में शामिल हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

51 साल की मलाइका अरोरा की लाइफ में होगी नए प्यार की एंट्री, न्यूमेरोलॉजिस्ट ने दी घर बदलने की सलाह!