Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चंदू चैंपियन के लिए महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कार्तिक आर्यन

Advertiesment
हमें फॉलो करें चंदू चैंपियन के लिए महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कार्तिक आर्यन

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 20 मार्च 2025 (15:38 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। कार्तिक हाल ही में फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया था, जिन्होंने भारत के लिए पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीता था। 
 
मुरलीकांत पेटकर के रोल के जरिए कार्तिक ने महाराष्ट्र के इस अनदेखे हीरो की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा। कार्तिक की इस भूमिका के प्रति समर्पण, ट्रांसफॉर्मेशन और मेहनत ने न सिर्फ पेटकर की मजबूती और जज्बे को शानदार तरीके से पेश किया, बल्कि उनकी शानदार कहानी को एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाया। 
 
वहीं अब इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को 'महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड के साथ कार्तिक ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, बल्कि महाराष्ट्र के गौरव को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
 
अवॉर्ड मिलने के बाद कार्तिक आर्यन ने कहा, महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड पाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है। मैं भले ही ग्वालियर से हूं, लेकिन मुंबई मेरी कर्मभूमि है। इस शहर ने मुझे मेरा नाम, शोहरत, घर और आज जो कुछ भी है, सबकुछ दिया है। 
 
उन्होंने कहा, बचपन से मेरा सपना था कि मैं एक्टर बनूं और मुंबई आऊं, और यही फैसला मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया। जैसे भगवद गीता में कहा गया है कि इंसान को सिर्फ अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' जैसे अवॉर्ड्स इस विश्वास की पुष्टि करते हैं, और मैं आगे भी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने काम में जुटा रहूंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाबीजी घर पर हैं से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं शुभांगी अत्रे, बताया टीवी शो और फिल्म की शूटिंग में अंतर