Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bhool Bhulaiyaa 2: शूटिंग जल्द शुरू करना चाहते हैं अनीस बज्मी, लेकिन नहीं मिल रही सेट बनाने के लिए जमीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kartik Aaryan
, गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (20:26 IST)
मार्च में जब कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, तो कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई थी। अब जब हालात बेहतर होते जा रहे हैं तो धीरे-धीरे एक्टर्स भी काम पर लौट रहे हैं। खबर है कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अनीस बज्मी ने बताया कि शूटिंग के लिए कई प्लॉट पहले ही बुक हो चुके हैं। ऐसे में अक्तूबर में मुंबई में सेट बनाने के लिए एक प्रॉपर्टी ढूढना आसान नहीं रह गया है क्योंकि लगभग सभी प्रोड्यूसर्स अब जल्दी जल्दी अपनी फिल्म खत्म करना चाह रहे हैं। वहीं, कुछ नए प्रोजेक्ट्स भी शुरू हो रहे हैं।



बहरहाल, निर्देशक ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वो लोकेशन फाइनल कर लेंगे ताकि सेट निर्माण का काम शुरू किया जा सके। फिलहाल 15 दिनों की शूटिंग बची है।

अनीस बज्मी ने बताया कि फिल्म के अधिकतर इनडोर सीन्स मुंबई में शूट किए जाएंगे। मुंबई शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम कुछ जरूरी आउटडोर सीन्स के लिए लखनऊ भी जाएगी।
 

बता दें, ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर माधवन ने किया खुलासा, ‘पुष्पक’ की तरह मूक फिल्म होने वाली थी ‘निशब्दम’