Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब सलमान खान का दीदार करने 'गैलेक्सी' पहुंचे कार्तिक आर्यन, पिटते-पिटते बचे

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब सलमान खान का दीदार करने 'गैलेक्सी' पहुंचे कार्तिक आर्यन, पिटते-पिटते बचे

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 23 जनवरी 2023 (11:43 IST)
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के नए सुपरस्टार बनकर उभर रहे हैं। कार्तिक के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह जल्द ही फिल्म 'शहजादा' लेकर अपने फैंस के सामने आ रहे हैं। इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कार्तिक ने कड़ा संघर्ष किया है। 

 
हाल ही में कार्तिक आर्यन ने मुंबई में पहले दिन शाहरुख खान के घर 'मन्नत' और सलमान खान के घर 'गैलेक्सी' अपार्टमेंट पर जाने के बारे में बात की। रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में कार्तिन ने बताया कि वह सलमान के घर के बाहर लाठीचार्ज में पिटने से बचे थे।
 
webdunia
शो में कार्तिक से पूछा गया कि वे 'मन्नत' के बाहर सेल्फी क्लिक करते थे। कार्तिक ने जवाब दिया, वास्तव में यह मेरा पहला दिन था, जब मैं मुंबई आया था। यह एक रविवार का दिन था। मैं हमेशा से शाहरुख सर का फैन रहा हूं। मैं उनकी कहानी से प्रेरित हूं कि उन्होंने अपने दम पर अपनी एक अलग जगह बनाई है और दर्शकों का प्यार हासिल किया है। 
 
उन्होंने कहा, मैं पहले दिन यह सोचकर बैंडस्टैंड पहुंच गया कि मैं उन्हें हाथ लहराते हुए देखूंगा। वास्तव में हुआ यह था कि जब वह निकले तो वह अपनी कार में थे। जाते समय उन्होंने सबको देखकर हाथ हिलाया। मुझे वास्तव में लगा कि उन्होंने मुझे देखा है। तो बस मैं पूरा टाइम खुश था कि, 'शाहरुख सर ने मुझे देखा लिया, तो मेरा दिन बन गया, मेरा मुंबई आना सफल हो गया। 
 
कार्तिक ने कहा, मैं थोड़ा आगे गया और वहां 'गैलेक्सी' अपार्टमेंट था। मैं सलमान खान सर के घर के बाहर भी खड़ा था, लेकिन वहां का नजारा अलग था, क्योंकि भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लाठीचार्ज हो गया। तो मैं वहां से लठियों से बचता हुआ भागा।
 
 
कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। कार्तिक जल्द ही वह रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'शहजादा' में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास हेरा फेरी 3, आशिकी 3, सत्यप्रेम की कथा और कैप्टन इंडिया जैसी फिल्में है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सारेगामा लिटिल चैंप्स 9 की विनर बनीं 9 साल की जेटशेन, प्राइम में मिले इतने लाख रुपए