Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज, सिंहासन के लिए दोबारा लौटीं मंजुलिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Movie Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (13:18 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में नजर आने वाले हैं। 
 
वहीं अब अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। 'भूल भुलैया 3' में मंजुलिका बनकर विद्या बालन भी वापसी करने जा रही हैं। टीजर में विद्या बालन और रूह बाबा की झलक देखने को मिली है। टीजर में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिल रही है।
 
टीजर की शुरुआत 'अमी जे तोमार' गाने से होती है। इसके बाद मंजुलिका के किरदार में विद्या बालन की एंट्री होती है। मंजुलिका सिंहासन लेने के लिए दोबारा लौटी हैं। जब मंजुलिका रूह बाबा के सामने आती हैं तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। 
 
टीजर में कार्तिक आर्यन तृप्ति ‍डिमरी के साथ रोमांस भी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी माधुरी दीक्षित के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म में राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा और संजय मिश्रा भी अहम किरदार में हैं।  
 
फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से टक्कर होने वाली है। दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को थिएटर में दस्तक दे रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूमानी फिल्मों के जरिए यश चोपड़ा ने दर्शको के बीच बनाई खास पहचान, कभी बनना चाहते थे इंजीनियर