Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कसौटी जिंदगी की बंद होने की कगार पर, परेशान हुए मेकर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें कसौटी जिंदगी की बंद होने की कगार पर, परेशान हुए मेकर्स
, मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (18:06 IST)
कसौटी जिंदगी की सीजन 2 छोटे परदे का लोकप्रिय शो है, लेकिन इसके फैंस को यह जानकर झटका लग सकता है कि यह शो अब बंद होने की कगार पर है। इसके मेकर्स दो महीने से शो पर परदा गिराने की तैयारी में हैं। कुछ कारण सामने आए हैं जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है। 
 
कारण नंबर 1 : गिरती टीआरपी 
शो की लगातार टीआरपी गिर रही है और इससे मेकर्स खुश नहीं हैं। कोविड 19 के कारण शो पर गहरा असर हुआ है और यह शो दर्शकों के बीच पिछले कुछ दिनों से पहले जैसी वैसी जगह नहीं बना पा रहा है। 
 
कारण नंबर 2 : बदलाव नहीं आया पसंद 
लीड एक्टर्स द्वारा लगातार शो छोड़ने के कारण दर्शकों की शो में रूचि कम होती जा रही है। कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हिना खान ने यह शो छोड़ा तो आमना शरीफ ने उनकी जगह ली। मिस्टर बजाज के रूप में करण सिंह ग्रोवर थे, लेकिन बाद में उनकी जगह करण पटेल ने ली। दर्शकों को यह बदलाव पसंद नहीं आया। 
 
कारण नंबर 3 : और कलाकार छोड़ रहे हैं शो 
खबर है कि पार्थ समथान और साहिल आनंद ने भी शो छोड़ने का फैसला लिया है। लगातार कलाकारों द्वारा शो छोड़ने के कारण मेकर्स परेशान हो गए हैं और वे शो बंद करना चाहते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटी के पेरेन्ट्स बने सिंगर एड शीरन और चेरी सीबर्न, रखा यह यूनिक नाम