Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'कथा अनकही' फेम अदनान खान बोले- गंभीर रोल्स ने मुझे हमेशा आकर्षित किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'कथा अनकही' फेम अदनान खान बोले- गंभीर रोल्स ने मुझे हमेशा आकर्षित किया

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 14 जनवरी 2023 (12:50 IST)
सुपरहिट तुर्की ड्रामा '1001 नाइट्स' का हिंदी रीमेक सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'कथा अनकही' अपने हर एपिसोड के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। इसमें कथा (अदिति देव शर्मा) और विआन (अदनान खान) की पछतावे से भरी एक प्रेम कहानी है, जो दिखाती है कि किस तरह अंधेरे से अंधेरे पलों के बीच भी प्यार उभरकर सामने आता है।
 
 
कथा और विआन, दोनों ही एक कभी ना भुलाए जाने वाले ज़ख्म से बंधे हैं। जहां कथा लाचार होकर पैसों के बदले विआन की नाजायज पेशकश को स्वीकार करने और उसके साथ रात बिताने पर मजबूर हो जाती है, वहीं इसके बाद दोनों ही भारी कश्मकश से गुजरने लगते हैं।
 
जहां कथा के दिल में एक गहरा ज़ख्म है, वहीं वो इन हालातों से आगे बढ़ने की कोशिश करती है, क्योंकि वो चाहती है कि आरव ठीक हो जाए। दूसरी ओर, कथा को इस परीक्षा की घड़ी में डालने वाला विआन यह देखकर हैरान है कि जो कुछ भी हुआ, उसके बाद कथा इतना सामान्य व्यवहार कैसे कर सकती है। कभी ना सुधारी जा पाने वाली एक भूल से उनकी ज़िंदगी में जो तूफान आया है, और जिस तरह से विआन कथा को समझने की कोशिश कर रहा है, उसने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।
 
webdunia
वर्तमान ट्रैक में विआन के किरदार की भावनात्मक उथल-पुथल के बारे में बात करते हुए एक्टर अदनान खान कहते हैं, पुरुषों के बारे में हमेशा यह पूर्वाग्रह होता है कि उन्हें मजबूत होना चाहिए और अपनी कमजोरियों को उजागर नहीं होने देना चाहिए। वे इसी सोच के साथ बड़े होते हैं और अपने चारों ओर एक सीमा बना लेते हैं। कथा अनकही में विआन के साथ भी ऐसा ही है क्योंकि उनके अंदर भावनाओं का एक ऐसा तूफान है, जो उनके पिता की ज़िद्दी सीमाओं और इसके चलते उन पर पड़े भावनात्मक बोझ के कारण कभी बाहर नहीं आ पाता है। 
 
उन्होंने कहा, उनका मानना है कि सभी औरतें दौलत की लालची होती हैं, लेकिन जब उसे लगा कि कथा अलग है, तो वो उसकी परीक्षा लेना चाहता था, जिसके चलते उसने यह कठोर कदम उठाया। जब कथा उनके साथ रात बिताने के उनके प्रस्ताव को मान लेती है, तो विआन अंदर से टूट जाता है और इस बात को पचा नहीं पाता है। हालांकि, जो बात उसकी उलझन और बढ़ा देती है, वो यह है कि उस दुर्भाग्यपूर्ण रात के बाद, कथा अलग तरीके से व्यवहार करती है, जिससे विआन परेशान हो जाता है। 
 
अदनान ने कहा, उसे तब और आश्चर्य होता है जब उसे कथा के एक अलग पक्ष के बारे में पता चलता है, जब अमृता बताती है कि कथा ने पिरामिड द्वारा दी गई रिश्वत को ठुकरा दिया। वो कथा को एक बार फिर प्रोजेक्ट में वापस ले आता है क्योंकि वो जानना चाहता है कि कथा का राज़ क्या है। इस ट्रैक में, दर्शकों को विआन के किरदार का एक बिल्कुल अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा।
 
अदनान आगे बताते हैं, विआन का किरदार निभाना एक मुकम्मल एहसास है, क्योंकि इसमें किरदार की मांग के हिसाब से बड़ी गहरी भावनाएं दर्शाने की जरूरत है। विआन के किरदार में कई परतें हैं और इस तरह की गंभीर भूमिकाओं ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है, क्योंकि मुझे लगता है कि एक एक्टर के रूप में कोई भी चैलेंजिंग रोल आपकी एक्टिंग स्किल्स बढ़ाने में मदद करता है। इसमें हर रोज़ कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। मैं शो और हमारे किरदारों को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से खुश हूं, यह मुझे हमेशा अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दादा लखमी- मन पर गहरी लकीर छोड़ती फ़िल्म