Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आधी रात को इस यंगमैन के साथ दिखी कैटरीना कैफ

हमें फॉलो करें आधी रात को इस यंगमैन के साथ दिखी कैटरीना कैफ
सलमान खान से अलग होने के बाद कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के प्यार के चर्चे काफी सुखिर्यों में रहे और इसके कुछ समय बाद रणबीर और कैटरीना के अलग होने की चर्चाएं भी खूब रहीं। रणबीर का घर छोड़ने के बाद से ही कैटरीना के अकेले होने और उन्हें करियर की चिंता सताने की खबरें भी आईं, लेकिन हाल ही में कैटरीना के आधी रात को इस हैंडसम यंगमैन के साथ नजर आने से वे फिर चर्चाओं में आ गईं हैं।

ये हैंडसम एंड स्मार्ट यंगमैन हैं आदित्य रॉय कपूर, जिनसे उनकी नजदीकियों की चर्चाओं ने बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। फितूर में अपने सह कलाकार आदित्य रॉय कपूर से उनकी नजदीकियों कार अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि आधी रात को रणबीर की पार्टी छोड़ कैटरीना आदित्य रॉय कपूर के घर नजर आईं और उनके साथ घूमती भी दिखाई दीं। न तो वे खुद रणबीर की पार्टी में गईं ना ही आदित्य को उन्होंने जाने दिया। 
 
हालांकि ऐसी खबरें भी आती रहीं हैं कि जब भी कैटरीना अपने एक्स बॉयफ्रेंड से इनसिक्योर महसूस करती हैं, वे अपने और अपने बॉयफ्रेंड के एक-साथ पार्टी में होने की खबरें लीक करवा देती हैं। इस बार भी जब वे स्माइल करते हुए आदित्य की कार में घूमतीं नजर आईं, तो कुछ ऐसे ही कया लगाए गए कि वे खुद चाहती हैं कि यह खबर मीडिया में नजर आए, तभी तो उन्होंने कहीं भी मीडिया पेपर बचने की कोशिश नहीं की। 
 
खैर सच्चाई जो भी हो, लेकिन रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना इस समय बिल्कुल अकेली हैं और ऐसे वक्त में अगर वे आदित्य में अपना खोया प्यार तलाश रहीं हों तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है। क्योंकि ये बॉलीवुड है, यहां कुछ भी हो सकता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी लियोनी का खुलासा, नहीं मिले 4 करोड़