Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पैपराजी पर फूटा कैटरीना कैफ का गुस्सा, बोलीं- कैमरा नीचे रखो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें पैपराजी पर फूटा कैटरीना कैफ का गुस्सा, बोलीं- कैमरा नीचे रखो...

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 19 नवंबर 2022 (17:21 IST)
बॉलीवुड सेलेब्स जब भी घर से बाहर निकलते हैं फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेकरार हो जाते हैं। वहीं पैपराजी भी कैमरा लेकर सितारों के पीछे दौड़ लगाते रहते हैं। हालांकि पैपराजी का ऐसा करने कई बार सेलेब्स नाराज भी हो जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का पैप्स पर गुस्सा फूट गया है। 

 
हमेशा शांत रहने वाली कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैटरीना पैपराजी पर गुस्सा जाहिर करती नजर आ रही हैं। दरअसल, कैटरीना कैफ एक्सरसाइज के लिए जिम पहुंची थीं। वह जैसे ही अपनी कार से नीचे उतरने लगती हैं, वैसे ही फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं। 
 
फोटोग्राफर्स का इस तरह से तस्वीरें क्लिक करना कैट को रास नहीं आया। वह और उन्होंने गुस्से में बोलती हैं, 'आप लोग कैमरा नीचे रखो, हम लोग यहां एक्सरसाइज करने आए हैं। अगर आप लोग ऐसा करेंगे ना...नीचे रखो।' कैटरीना के गुस्सा होने के बाद पैपराजी उनसे माफी मांगते हैं। 
 
ऐसा पहली बार हुआ है जब कैटरीना ने पैपराजी पर गुस्सा जाहिर किया हो। कैटरीना कैफ हर बार कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज करती हैं। ज्यादातर समय पर वह शांत और मुस्कुराती हुई ही नजर आती हैं। 
 
कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'फोन भूत' में नजर आई थीं। वह जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में दिखेंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमल हासन ने देखी फिल्म 'कांतारा', ऋषभ शेट्टी को फोन लगाकर कही यह बात