प्रभास की बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था।
टीजर रिलीज के बाद इस फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया गया। लोगों को फिल्म का वीएफक्स बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद ने मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है। वहीं अब कृति सेनन ने फिल्म को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है।
हाल ही में कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में कहा, आदिपुरुष की टीम ने जो बनाया था उन्हें उस पर बहुत गर्व है। ओम राउत खुद इस बात को मानते हैं कि, जो उन्होंने बनाया है वो बेहतरीन है। लेकिन ये वो फिल्म है, जो बड़े पर्दे की फिल्म है। हमारे इतिहास का भाग और बहुत महत्वपूर्ण है। इसे सही तरीके से पेश करने की जरूरत है, जिसकी ओम ने कल्पना की थी।
कृति ने कहा, मात्र 1 मिनट 30 सेकंड के टीज़र का जमकर विरोध हुआ जिसके कारण ओम को लगा कि उन्हें अधिक काम और समय की जरूरत है। हम सब एक अच्छी फिल्म बनाना चाहते हैं क्योंकि हमारे पास ये एक मौका है जहां हम हमारे इतिहास और धर्म को दुनिया के सामने रखना चाहते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ओम राउत जरूरत के हिसाब से इस फिल्म में अपनी पूरी प्रतिभा लगा देंगे, क्योंकि इस फिल्म में उनकी आत्मा और दिल बसता है।
बता दें कि निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष के टीजर में नजर आए वीएफएक्स का लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया था। साथ ही रामायण पर आधारित इस फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए गए थे। इसके बाद ओम राउत ने फिल्म के वीएफक्स पर दोबारा काम करने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya